5200 एनएचएम कर्मियों के साथ छलावा कर रही है सरकार
पिथौरागढ़। दो सूत्रीय मांगों को लेकर जारी एनएचएम कर्मियों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर कर्मियों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया। कहा मांगों को लेकर सरकार-बार आश्वासन देती है, लेकिन आश्वासन से आगे कभी बात नहीं बढ़ती। गुरुवार को एनएचएम कर्मी टकाना स्थित रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और बाद में धरने में बैठ गए। कर्मियों ने कहा प्रदेश भर में 5200 लोग एनएचएम के तहत अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन इसके बदले उन्हें शासन-प्रशासन की ओर से अल्प वेतन दिया जाता है। कहा वे लंबे समय से ग्रेड वेतनमान और नौकरी अवधि की समयसीमा 60 वर्ष करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें आश्वासन देने तक ही सीमित है। जबकि हरियाणा में एनएचएम कर्मियों को ग्रेड वेतनमान की सुविधा दी जा रही है। असम में कर्मियों को 60 वर्ष की सेवा का लाभ दिया जा रहा है। इसके विपरीत उत्तराखंड में ऐसा नहीं है। कहा इस बार वे पीटे नहीं हटेंगे। कर्मियों ने कहा अगर सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।