53 उप निरीक्षक बनें एसएसबी का अभिन्न अंग
श्रीनगर गढ़वाल : केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र (सीटीसी) सशस्त्र सीमा बल श्रीनगर गढ़वाल में 22वें उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) का दीक्षांत समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर देश के विभिन्न प्रांतों से चयनित उप निरीक्षक ने 48 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद विधिवत एसएसबी का हिस्सा बने। परेड के दौरान नव प्रशिक्षुओं को राष्ट्र रक्षा के लिए राष्ट्रीय ध्वज व निशान के समक्ष संविधान को साक्षी मानकर पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई।
केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र के परेड मैदान में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भा.पु.से. महानिरीक्षक (प्रावधान व संचार) सशस्त्र सीमा बल, बल मुख्यालय नई दिल्ली गणेश कुमार ने सर्वप्रथम शहीद स्मृति स्थल पर एसएसबी के शहीद हुए जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह बल भारत-नेपाल और भारत-भूटान के मध्य अंतर्राष्ट्रीय सरहदों का दायित्व संभाले हुए है। ऐसी संवेदनशील और खुली सीमाओं की पूर्ण रक्षा एक जटिल कार्य है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के मूल मंत्र के तहत सीमाओं की सुरक्षा और प्रबंधन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया। केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर के उप महानिरीक्षक परीक्षित बेहेरा ने कहा कि 48 सप्ताह के प्रशिक्षण की अवधि में 53 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत करने के साथ ही इनकी सोच में सकारात्मकता की तरंगें प्रवाहित करने का संपूर्ण प्रयास किया गया है। कहा कि निर्भिकता का भाव संचार करने के उद्देश्य से पर्वतारोहण, तैराकी, घुड़सवारी आदि साहसिक गतिविधियों का अवसर इन्हें प्रदान किया गया है। इस मौके पर सीटीसी के कमांडेंट येतन नेगी, द्वितीय कमान अधिकारी धीरज पठानिया आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)