पुलिस ने ठगी के शिकार हुए व्यक्ति को लौटाए 53 हजार रूपये
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल पुलिस की साइबर सेल ने साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में 53 हजार 7 सौ 22 रूपये की धनराशि लौटा दी है। साइबर सेल ने किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहने, किसी को भी अपना पासवर्ड, ओटीपी, सीवीवी शेयर ना करने, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करने, अंजान क्यूआर कोड स्कैन ना करने की अपील की है। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सैल पौड़ी मोबाइल नंबर 8791844177, 8445154040 पर सूचना दें।
साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल को दी जा रही है, सूचना पर साइबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है। साइबर सेल अभी तक कई लोगों को ठगी का पैसा वापस दिला चुकी है। उन्होंने बताया कि गोविंद प्रसाद कंडवालपुत्र स्व. महेशानंद कंडवाल निवासी लालपुर ने 4 मई 2021 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एसबीआई कस्टमर केयर बनकर उनके खाते से 57 हजार 9 सौ 83 रूपये निकाल दिये। पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में आईपीसी की धारा 420 व 66 (सी)(डी) आईटी एक्त पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा की जा रही है। उपनिरीक्षक विकसित पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त मामले में साइबर सेल कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित के खाते में 53,722 रूपये की धनराशि लौटाई गई है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक विकसित पंवार, कांस्टेबल कैलाश शाह, अरविंद राय आदि शामिल थे।