बेतालघाट के 53 ग्राम प्रधान और 296 वार्ड सदस्यों ने ली शपथ

Spread the love

नैनीताल()। बेतालघाट ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को खैरना महिला सभागार में आयोजित किया गया। ब्लॉक प्रमुख अंकित साह और एबीडीओ विनोद कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। इस दौरान 53 ग्राम प्रधान और 296 वार्ड सदस्य मौजूद रहे। ग्राम प्रधानों ने अपना परिचय देते हुए गांवों के विकास को लेकर प्राथमिकताओं को साझा किया। ब्लॉक प्रमुख अंकित साह ने अपील की, कि सभी जनप्रतिनिधि ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें तथा ग्राम सभाओं की मूलभूत समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दें। यहां जेई वित्त धीरज चौहान, ग्राम प्रधान उषा पिनारी, ग्राम प्रधान गीता पाठक, बालम पिनारी, त्रिभुवन पाठक, भाष्कर चंद्र, पवन कुमार, मदन सिंह, पान सिंह आदि रहे।
ज्योलीकोट की ग्राम सभाओं के प्रधानों और सदस्यों ने ली शपथ : न्याय पंचायत ज्योलीकोट की आठ ग्राम सभाओं का शपथ समारोह मंगलवार को गेठिया स्थित महिला उपवन में किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश बिष्ट ने जनप्रतिनिधियों से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने, पंचायतों के विकास में जुटने, योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को देने, बैठकों में उपस्थित रहने और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करने का आह्वान किया। यहां ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बीना बीनवाल, अजय कुमार, ग्राम प्रधान डॉ. बबीता मनराल, रिंकू देवी, नवल कुमार भल्यूटी, देवेंद्र सिंह नेगी, शेखर भट्ट, कैप्टन प्रताप नगरकोटी, ललिता मलड़ा समेत आठ ग्राम सभा के निर्वाचित वार्ड सदस्यों ने शपथ ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *