शिविर में 535 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य की जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार में रोटरी क्लब के तत्वावधान और चरक पैथ लैब्स की ओर से 16 और 17 मार्च को निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दो दिनों में लगभग 535 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
इस दौरान डा. योगेंद्र सिंह ने आम जन को अपने स्वास्थ्य के लिए नो योर बाडी के महत्व को समझाया। कहा कि देखने में आ रहा है कि स्वस्थ व्यक्ति की भी अचानक से तबीयत खराब हो रही है। बच्चों व युवाओं में भी विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ऐसी विडंबना से बचने के लिये प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप जरूरी है। कैंप में लाइंस क्लब के रोहित बत्ता, अरविंद बंसल, डॉ. एसके खट्टर, सूर्य देव आर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।