538 कैडेट ने दी एनसीसी बी प्रमाण पत्र परीक्षा
हरिद्वार। रविवार को पन्ना लाल भल्ला म्यूनिसपिल इंटर कालेज में एनसीसी की 31वीं वाहिनी हरिद्वार की बी प्रमाण पत्र की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा समिति के प्रजाइन्डिग अफिसर 84 यूके बटालियन एनसीसी रूड़की के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह तथा 84 बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल भारत टेत्री के निर्देशन में आयोजित की गयी गयी परीक्षा में एनसीसी हरिद्वार के 538 एसडी व एस डब्ल्यू कैडेट शामिल हुए। शनिवार को कैडेटों की प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें हथियारों का संचालन, खोलना-जोड़ना, मैप रीडिंग (नक्शा पढ़ना) मार्च पास्ट आदि नियमों की परीक्षा ली गयी। परीक्षा की पूर्ण व्यवस्था कालेज के प्रधानाचार्य एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन ओपी गौनियाल द्वारा की गई। परीक्षा के आयोजन में मेजर एके शर्मा, मेजर विनीता कुर्ल, मेजर सरिता परिहार, कैप्टन सुशील रावत, लेफ्टिनेंट बृजमोहन त्वान, ले़राजू उनियाल, थर्ड आफिसर हेमंत पैन्यूली, सुबेदार मेजर डीपी थापा, सुबेदार राम बहादुर गुरुंग, कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार भट्ट तथा प्रधान सहायक शशिकांत धीमान द्वारा विशेष सहयोग किया गया। इसके अलावा बटालियन का समस्त पी़आई़ स्टाफ व अन्य कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे। परीक्षा के सकुशल संपन्न होने पर कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह द्वारा प्रधानाचार्य कैप्टन ओपी गौनियाल को बधाई दी तथा विद्यालय परिसर व अन्य सुविधाएं देने पर प्रबंधन का आभार जताया।