ऋषिकेश()। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर डोईवाला शुगर मिल प्रशासन ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए 539.42 लाख रुपये की गन्ना मूल्य भुगतान की पांचवी किस्त जारी कर दी है। इस हजारों किसान लाभान्वित होंगे। बुधवार को चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने बताया कि 18 से 24 दिसंबर 2025 तक आपूर्ति किए गए गन्ने के लिए यह राशि जारी की गई है। इसमें डोईवाला समिति को 256.99 लाख रुपये, देहरादून समिति को 150.78 लाख रुपये, ज्वालापुर समिति को 56.41 लाख रुपये, रुड़की समिति को 54.27 लाख रुपये, पांवटा वैली व शाकुम्बरी को 11.01 लाख रुपये और लक्सर समिति को 9.96 लाख रुपये भुगतान किया गया है। अब तक कुल 26 करोड़ से अधिक का भुगतान गन्ना समिति के माध्यम से किसानों का किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सत्र के प्रारंभ से अब तक मिल द्वारा कुल 2614.96 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने किसानों से मिल को साफ-सुथरा और जड़-अगोला रहित गन्ना आपूर्ति करने की अपील की। उधर, समय पर भुगतान मिलने से उत्साहित किसानों ने मुख्यमंत्री और मिल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।