भाबर के झंडीचौड़ में पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित किया गया जागरूकता शिविर
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : भाबर के रामलीला मैदान झंडीचौड़ में पशुचिकित्सालय कलालघाटी ने संकल्प फाउंडेशन के सहयोग से जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर करीब 55 पशुपालकों ने शिविर में पहुंचकर पशुओं संबंधी जानकारी प्राप्त करने की साथ ही पशुओं का उपचार कराया। शिविर में पशुपालकों को पशुओं के लिए दवाइयां भी वितरित की गई। इस दौरान बरसात में पशुओं में होने वाले रोगों व उनके बचाव के बारे में भी पशुपालकों को जागरूक किया गया।
पार्षद रजनीश बेबनी की अध्यक्षता में हुए शिविर में चिकित्साधिकारी डॉ. के सुबोध रंजन ने पशुपालकों को पशुधन से अधिक से अधिक लाभ लेने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। उन्होंने शिविर में संतुलित आहार की कमी के कारण पशुओं में होने वाले रोगों के बारे में जानकारी देते हुए पशुपालकों को खनिज-मिश्रण व कृमिनाशक दवाएं वितरित की गई। इस दौरान पशु चिकित्सक ने बांझ पशुओं के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान और इससे बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। पशुओं में होने वाले गलघोटू, मुंह-खुर, फडकिया रोग, पीपीआर, माता रोग व अन्य बीमारियों के लक्षण, इनके बचाव संबंधी उपाय तथा उपचार के बारे में पशुपालकों को जागरूक किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि पशुओं में होने वाली बीमारियों का नि:शुल्क उपचार पशुपालन विभाग द्वारा किया जाता है। पशुओं में किसी प्रकार की बीमारी आने की स्थिति में पशुपालकों को सीधा पशु चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने वर्षा ऋतु में पशुओं का विशेष ध्यान रखने की सलाह पशुपालकों को दी। इस अवसर पर संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रावत, फार्मासिस्ट सतीश चंद्र आर्य, हिमांशु शाह, प्रियांशु कुमार, आकांशा रावत, विशाल माने, छोटे सिंह, ओम प्रकाश, नैन सिंह आदि मौजूद रहे।