उत्तराखंड

55 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। एससएपी अल्मोडा प्रदीप रय ने सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थाना सोमेश्वर में पंजीत एफआईआर न0-33ध्2020, धारा- 420ध्406ध्409 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट से सम्बन्धित 25 हजार का ईनामी अभियुक्त राजेश कुमार की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक अरुण कुमार व थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने सूचना संकलन कर साईबर सेल की सहायता से अभियुक्त राजेश कुमार को गाजियाबाद उ0 प्र0 से गिरफ्तार किया कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। राजेश कुमार पुत्र मनफूल, निवासी 1002 छोटा मोहल्ला, धौलाना, जिला मुरादाबाद के खिलाफ थाना सोमेश्वर के अतिरिक्त बेरीनाग और चौखुटिया थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं।थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कस्बा सोमेश्वर आदि में कैमुना क्रेडिट कोअपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की शाखा खोलकर कुल 472 व्यक्तियों से सोसाइटी की विभिन्न स्कीमों में करीब 90 लाख रुपये जमा करवाये थे। जिसमें से सोसाईटी द्वारा करीब 34 लाख रुपये का भुगतान जमाकर्ताओं को कर दिया था। तथा 118 ग्राहकों का करीब 55 लाख 66 हजार 824 रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिए गये थे। तथा 17 अक्टूबर 2020 को वादी भूपेंद्र सिंह नेगी निवासी ग्राम जैंचोली थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा ने थाना सोमेश्वर में इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। अभियुक्त प्रदीप कुमार अस्थाना, प्रार्थना अस्थाना, जयपाल सिंह पालनी, व दीपक राम पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं। तथा वांछित अभियुक्त राजेश कुमार की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने माह नवम्बर 2021 में अभियुक्त के विरुद्घ कुर्की की कार्यवाही भी की।टीम में निरीक्षक अरुण कुमार, थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, कानि0 श्रवण सैनी, कुलदीप, बलवन्त प्रसाद, इन्द्र कुमार सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!