आईसीआईसीआई बैंक में 55 प्रतिभागियों का चयन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 10 व 11 मई को करियर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड और दिल्ली परिक्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में नौकरी के लिए 180 प्रतिभागियों की परीक्षा ली गई। जिनमें से 55 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
कार्यक्रम में गुड़गांव की प्लेसमेंट एजेंसी एनआइआइटी लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर संजीत सिंह और सीनियर सेल्स एक्जीक्यूटिव वैभव चौहान भूमिका में रहे। इस मौके पर स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर कक्षा के उन विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में शामिल किया गया जिनकी उम्र 25 वर्ष तक है। जॉब के लिए चयन तीन स्क्रीनिंग चरणों में हुआ। पहले चरण में शामिल सभी 180 प्रतिभागियों का इंग्लिश कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट लिया गया। इस चरण में शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट का अगले चरण में साइकोमेट्रिक टेस्ट लिया गया। और अंतिम चरण में साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट चेक किया गया। कुल 180 प्रतिभागियो में से अनंतिम रूप से 55 प्रतिभागी चयनित किए गए। प्रतिभागियों को चयन के लिए आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर लॉगइन करके आनलाइन प्रोफाइलर टेस्ट भी देना पड़ा। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने महाविद्यालय की करियर प्लेसमेंट सेल की भरपूर सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *