श्रीनगर गढ़वाल : हंस फाउंडेशन की ओर से कीर्तिनगर मलेथा में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में दूर दराज क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने आंखों की जांच करवाई। चिकित्सकों ने मरीजों को दवा वितरित कर उन्हें आंखों की देखभाल करने की सलाह दी। कैंप कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार ने बताया कि शिविर में 55 ग्रामीणों ने लाभ उठाया। नेत्र चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शिविर में 30 लोगों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए, साथ ही पांच मरीजों को ऑपरेशन के लिए पंजीकृत किया गया। इस मौके पर रविंद्र सिंह, बसंत लाल, रविंद्र राणा, राम सिंह, मोनी देवी, गोविंद प्रसाद, हरि सिंह, सुभाष बलोनी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)