कल 550 दिव्यांगों को लगेगी कोविड वैक्सीन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। दिव्यांगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए टीका लगवाने में आसानी होगी। स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांगों के लिए अलग से कैंप लगाने की योजना बनाई है। शुक्रवार को कोविड केयर सेंटर कौड़िया में 550 दिव्यांगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। दिव्यांगों के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है यानी 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी दिव्यांग यहां वैक्सीन ले लगवा सकता है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा, नोडल ऑफिसर हेल्थ कोविड केयर सेंटर कौड़िया डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि अमर शहीद दिव्यांग एवं नेत्र बाधित संस्थान निंबूचौड़ द्वारा कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 550 दिव्यांगों की सूची उपलब्ध कराई थी। दिव्यांगों को वैक्सीन लगाने के लिए अमर शहीद दिव्यांग एवं नेत्र बाधित संस्थान निंबूचौड़ को चिन्हित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गुरूवार को उक्त स्थान का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लगभग 550 दिव्यांगों की भीड़ को नियंत्रित कर पाने एवं टीकाकरण होने के पश्चात 30 मिनट तक अवलोकन करने हेतु प्रस्तावित स्थल उपयुक्त नहीं है। इसलिए इस स्थान को परिवर्तित करते हुए कोविड केयर सेंटर कौड़िया को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। डॉ. बड़थ्वाल ने कहा कि शिविर में 18 से अधिक उम्र के दिव्यांगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र में ही पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने दिव्यांगों से वैक्सीन लगाने के लिए आधार कार्ड साथ में लाने की अपील की है। डॉ. बड़थ्वाल ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क और शारीरिक दूरी के साथ ही कोविड लाइन का पूर्ण रूप से अवश्य पालन करें।