12 राज्यों में डेल्टा ए प्लस वेरिएंट संक्रमण के 56 मामले
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की शुक्रवार को हुई प्रेसवार्ता में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल भी मौजूद रहे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि फिलहाल देश के 12 राज्यों में कोरोना वायरस के डेल्टा ए प्लस (डेल्टा एवाई.1) से संक्रमण के 56 मामले हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम जॉनसन एंड जॉनसन की एक खुराक वाली वैक्सीन को लेकर भी उनसे बातचीत कर रहे हैं। उनकी वैक्सीन का उत्पादन बाहर हो रहा है। योजना के अनुसार, इस वैक्सीन का उत्पादन भी हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 के 46,617 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ चार लाख 58 हजार 251 हो गई। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर (रिकवरी रेट) 97 फीसदी के पार चली गई है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित 853 और लोगों की मौत के बाद, इस वैश्विक महामारी की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब चार लाख 312 पर पहुंच गया है।
००
००