शिविर में 56 लोगों ने कराई आंखों की जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जयहरीखाल ब्लाक के पीपलचौर में हंस फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 56 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया। इनमें से 12 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए हंस अस्पताल सतपुली के लिए रेफर किया गया।
कैंप कोर्डिनेटर संतोष कुमार ने बताया कि शिविर में डा. हिमांशु गुसाईं ने मरीजों के नेत्रों का परीक्षण किया। शिविर का ग्राम खुबाणी, खेतू, कोलागाड, मेरूड़ा और दुर्गापुर सहित अन्य गांवों के लोगों ने लाभ उठाया। मौके पर मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। कैंप में टेक्नीशियन प्रवीण, अनुसूया प्रसाद, गणेश बौठियाल, राकेश कुमार, गणेश सिंह और मदनमोहन सहित स्थानीय जनता मौजूद रही।