कोटद्वार में नहीं रूक रहा नशे का कारोबार, पकड़ा गया भारी जखीरा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की कार्यवाही के बाद ही नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने 560 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती मंगलवार देर सांय को अभियान चलाया। इस दौरान कार्बेट होटल तिराहा कालागढ़ रोड पर एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने युवक की तलाशी ली। युवक के पास से 560 ग्राम अवैध चरस की मिली। जिस पर पुलिस कर्मी युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम ताहिर निवासी रतनपुर कुंभीचौड़ कोटद्वार बताया। अभियुक्त ने यह भी बताया कि पैसों की जरूरत पड़ने पर वह अपने पास रखी चरस को सिद्धबली-कालागढ़ रोड की ओर बेचने के इरादे से जा रहा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोटद्वार पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक अजय भट्ट, हेड कांस्टेबल सुशाील कुमार, कांस्टेबल फिरोज, कैलाश शामिल थे।
105 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब 2 गिरफ्तार
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है। बीती मंगलवार देर सांय को पुलिस ने 105 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जनपद पुलिस द्वारा माह सितम्बर में आबकारी अधिनियम के तहत अब तक 12 व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कांस्टेबल गौरव यादव, चंद्रपाल, आकाश मीणा, कुलदीप बीती मंंगलवार देर सांय को गाड़ीघाट और कौड़िया क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस कर्मियों ने 51 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को कौड़िया पुल के पास और 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को झूलाबस्ती के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम नवभारत निवासी कौड़िया पुल नजीबाबाद रोड कोटद्वार, दीपक सिह निवासी झूलाबस्ती टयूबवेल के पास बताया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।