जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीरोंखाल तहसील दिवस एवं ब्लाक स्तरीय बहुदे्शीय शिविर में मंगलवार को क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा 58 शिकायतें दर्ज कराई गई। दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि अन्य शिकायतों के निस्तारण करने के लिए एडीएम पौड़ी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में मिली शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेकर शीघ्र हल करें।
मंगलवार को बीरोंखाल स्यूंसी में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी अनिल गब्र्याल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाए। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिए और दो प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया। स्वास्थ्य विभाग ने 98 मरीजों की जांच की, जबकि उद्यान, कृषि, पशुपालन विभाग ने किसानों व पशुपालकों को बीज, उपकरण और दवाइयां वितरित की। खाद्य विभाग, विद्युत विभाग, ब्लाक, स्वयं सहायता समूह द्वारा स्टाल लगाए गए। इस अवसर पर जेष्ट प्रमुख कुलदीप सिंह नेगी, एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला, तहसीदार शंकर सिंह, बीडीओ सुर्दशन सिहं बुटोला, राय सिंह नेगी, एडीओ पंचायत राजेन्द्र रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमपाल बिष्ट, सीएचसी प्रभारी शैलेन्द्र रावत, पशु धन प्रसार अधिकारी हरीश गौनियाल आदि मौजूद थे।