प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 58 लोगों ने आवास ड्राप किये
चमोली। चमोली जिले में नगरीय क्षेत्रों में स्वीत 1540 पी एम आवास में से 58 लोगों के आवास बनाने का कार्य ड्राप हो गए हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने नगरपालिका, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और पीएम स्वानिधि योजना की प्रगति समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत अपूर्ण आवासों की स्थिति में तेजी से सुधार लाते हुए 30 अप्रैल तक सभी आवासों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कहा कि निकाय स्तर पर रेग्यूलर मनिटरिंग की जाए और इसकी प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करें। हिदायत दी कि वांछित प्रगति न मिलने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पीएम नगरीय आवास योजना समीक्षा बैठक में बताया कि जिले में नगरीय क्षेत्रों में स्वीत 1540 पीएम आवास में से 1133 आवास पूर्ण हो गए है और 349 निर्माणाधीन एवं 58 आवास ड्राप किए गए है।