59 करोड़, 62 लाख जिला योजना का बजट अनुमोदित
बागेश्वर। पशुपालन, सेवायोजन व प्रभारी जिला मंत्री सौरभ बहुगुणा की मौजूदगी में आयोजित जिला योजना की बैठक में वर्ष 2024-25 की जिला योजना के लिए 59 करोड़, 62 लाख रुपये का बजट पास किया गया। यह बजट पिछले साल के बजट से आठ प्रतिशत अधिक है। इस बार वन, शिक्षा, पशुपालन, दुग्ध तथा डेयरी का बजट बढ़ाया गया है। बहुगुणा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधि की भूमिका अहम होती है। विश्वास, धैर्य और विकास की भावना से मिलकर कार्य को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जिला योजना की बैठक में जिला प्रभारी बहुगुणा की अध्यक्षता में जिला नियोजन समिति ने विभागवार योजनाओं के परिव्यय को अनुमोदित किया। लोनिवि का परिव्यय 16 करोड़ 22 लाख, जल संस्थान चार करोड़ 95 लाख जबकि पेयजल निगम के परिव्यय को 85 लाख अनुमोदित किया गया। प्राथमिक शिक्षा 2.45 लाख, माध्यमिक शिक्षा 3.20 लाख, सिंचाई विभाग पांच करोड़, लघु सिंचाई 25 लाख, पशुपालन दो करोड़, 98 लाख, उद्यान तीन करोड़, 79 लाख, दुग्ध 63 लाख, मत्स्य दो करोड़, 15 लाख, एलोपैथिक चिकित्सा एक करोड़, 40 लाख, खेलकूद 76 लाख, पीआरडी तीन करोड़, 53 लाख, उरेडा 75 लाख, सहकारिता 30 लाख, पर्यटन 1.40 लाख, कृषि विभाग 67.91 लाख, वन विभाग 30 लाख सहित करीब 34 विभागों का परिव्यय नियोजन सामिति ने अनुमोदित किया। बहुगुणा ने कहा कि नियोजन सामिति द्वारा जिले के विकास के लिए इस वर्ष 59 करोड़ 62 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया है। उन्होंने कहा कि पिछले बार की अपेक्षा इस बार जिला योजना का बजट आठ प्रतिशत बढ़ाया गया। जिसमें स्वरोजगार पर विशेष बल दिया गया है।