रानीबाग पुल से काठगोदाम तक 5किमी का लंबा जाम
हल्द्वानी। नैनीताल-ज्योलीकोट हाईवे शनिवार सुबह बंद हो जाने से रानीबाग पुल से काठगोदाम तक लंबा जाम लग गया। पांच किमी के लंबे जाम में 1500 के करीब छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे। तीन घंटे तक तो वाहन अपनी जगह से हिल भी नहीं सके। जबकि दिनभर मार्ग में जाम की स्थिति बनी रही। इससे बाहरी जिलों को जाने वाले यात्रियों को भी खासा दिक्कतें झेलनी पड़ीं। भारी बारिश के कारण जहां भीमताल-भवाली मार्ग वीरभट्टी पुल के पास पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण बंद है, वहीं नैनीताल-ज्योलीकोट हाईवे भी शनिवार सुबह सड़क का एक हिस्सा बह जाने से बंद हो गया। इससे रानीबाग पुल से काठगोदाम तक पांच किमी लंबे जाम में 1500 से अधिक छोटे-बड़े वाहन फंस गए। दोनों तरफ लगे लंबे जाम के कारण सुबह 10 बजे घर से निकले लोग जाम में फंसने के कारण शाम तीन से चार बजे हल्द्वानी पहुंचे। जबकि कई लोग अस्पताल, बैंक और विभागीय कार्यों के लिए हल्द्वानी आ रहे थे, मगर जाम के कारण उनका कोई भी काम पूरा नहीं हो सका। सैकड़ों लोगों को तो बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। लगातार लग रहे जाम के कारण और सड़क बंद होने के कारण पर्यटकों को भी नैनीताल, भीमताल का दीदार किए बगैर ही काठगोदाम से लौटना पड़ा।