6.41 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार
अल्मोड़ा । नगर के धारानौला चौकी पुलिस टीम ने 06.41 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 64 हजार 100 रुपये आंकी गई। जिले में स्मैक के अवैध धंधे खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अखत्यार कर रखा है। एसएसपी पंकज भट्ट इस मामले में लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं।पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा धारानौला पुलिस ने लोधिया बेरियर के पास चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क पहने घूम रहे युवक को रोका और पूछताछ की। उनके अपना नाम सौरभ चंद्र कोहली पुत्र मदन लाल कोहली, निवासी ग्राम पीलखो, गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ बताया। संदिग्ध प्रतीत होने पर युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 06.41 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर स्मैक को सील कर युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी अमरपाल, कांस्टेबल हिमांशु, नंदन राम, विरेंद्र गोले शामिल रहे।