जनता दर्शन कार्यक्रम में 6 शिकायतें दर्ज
नई टिहरी। जिला मुख्यालय पर प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम में 6 शिकायतें दर्ज की गई। शिकायतों के निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। विकास भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में डीएम की अनुपस्थिति में पीडी प्रकाश रावत ने शिकायतों को सुना। प्रधान ग्राम पंचायत धनसाणी बासर विकासखंड भिलंगना ने लोनिवि अस्थाई खंड घनसाली के हेंडी बैंड सेम धनसाणी मोटर मार्ग से काटे गये खेतों व फसलों का मुआवजा न दिये जाने की शिकायत की। साथ ही देवभूमि सोलर लाइट बाईपास रोड धनसाणी द्वारा धोखाधड़ी कर खराब सोलर लाइट लगाने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने, जल जीवन मिशन के अर्न्तगत धनसाणी सेम, कुफोलगांव व धारगांव में पेयजल की आपूर्ति न होने तथा ग्राम पंचायत घनसाणी के अन्तर्गत भल्दी, ग्वालका व सरूड़ नामे तोक में भूधसांव से सिंचित खेतों व चार परिवारों को होने वाले संभावित नुकसान से अवगत कराते हुये कार्यवाही की मांग की। पीडी रावत ने मामले में संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अर्न्तगत धनसाणी सेम, कुफोलगांव व धारगांव में पेयजल की आपूर्ति न होने के संबंध में अधिशासी अभियन्ता जल निगम घनसाली को जल जीवन मिशन के तहत तैयार की गई डीपीआर की एक छायाप्रति प्रधान ग्राम पंचायत धनसाणी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ग्राम नेल्डा निवासी भागदेई गुनसोला ने उनके पति जो कि राप्रावि नेल्डा जाखणीधार से व्यवस्था राप्रावि सेमलतप्पड़ चम्बा में थे, अब वर्तमान में वापस नेल्डा राप्रावि में आ गये हैं। गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। बिना वजह उप शिक्षा अधिकारी जाखणीधार पर वेतन रोकने का आरोप लगाया। मामले में सीईओ को कार्यवाही के निर्देश दिये। सरज्यूला पट्टी के सगवाण गांव निवासी बालम सिंह नेगी ने ज्ञानसू से डोबरा मोटरमार्ग से क्षतिग्रस्त खेतों की मुआवजे न दिये जाने की शिकायत की गई। गजा निवासी शान्ति देवी की शिकायत कर कहा कि सकलाना राजि के तहत पटूड़ी के 10 हेक्टेयर वनीकरण में दैनिक श्रमिक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। मामले में नरेंद्रनगर वन प्रभाग को उचित कार्यवाही को निर्देशत किया गया।