एलओसी पर फिर पाकिस्तानी साजिश! पुंछ में एक साथ दिखे 6 ड्रोन; सेना का बड़ा तलाशी अभियान शुरु

Spread the love

पुंछ ,। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा ) पर एक बार फिर पाकिस्तान की ड्रोन वाली नापाक हरकत देखने को मिली है। रविवार देर रात मेंढर सेक्टर के कई अग्रिम इलाकों में एक साथ कम से कम छह पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखे गए, जिसके बाद सुरक्षाबलों में हड़कंप मच गया। सेना और पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर आज सुबह एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
सेना के अधिकारियों के अनुसार, यह ड्रोन गतिविधि रात करीब 9:15 बजे मेंढर सेक्टर के बालाकोट, लांगोटे और गुरसाई नाला के ऊपर देखी गई। ये ड्रोन काफी ऊंचाई पर उड़ रहे थे और करीब पांच मिनट तक भारतीय सीमा में रहने के बाद वापस पाकिस्तान की ओर लौट गए। शुरुआती तौर पर आशंका जताई जा रही है कि ये ड्रोन निगरानी के उद्देश्य से भेजे गए थे।
ड्रोन के वापस लौटने के तुरंत बाद, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। आज सुबह होते ही उन सभी संभावित जगहों पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जहां से ड्रोन गुजरे थे। सुरक्षाबल यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इन ड्रोनों के जरिए सीमा पार से कोई हथियार, गोला-बारूद या नशीले पदार्थ तो नहीं गिराए गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान द्वारा हथियार और ड्रग्स की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। इसी समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने पिछले साल ड्रोन की सटीक सूचना देने वाले को तीन लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *