हल्द्वानी में 6 घंटे बिजली गुल, पानी सप्लाई भी लड़खड़ाई
हल्द्वानी। मेंटेनेंस के नाम पर रोजाना घंटों हो रही बिजली कटौती का सिलसिला थमने नहीं रहा है। बुधवार को बिठौरिया और मुखानी फिटर से जुड़े इलाकों में दिन में करीब छह घंटे बिजली गुल रही। इससे हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा हल्द्वानी के अन्य क्षेत्रों में बिजली का संकट बना रहा। पिछले करीब एक माह से ऊर्जा निगम लाइनों को ठीक करने के नाम पर घंटों कटौती कर रहा है। मंगलवार देर रात बारिश के दौरान शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली गुल रही थी। वहीं बुधवार सुबह करीब 11 बजे कालाढूंगी रोड के इलाकों में बिजली गुल हो गई। शाम पांच बजे तक सप्लाई बंद रही। बिजली न होने से लोगों को परेशानी हुई और व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित रहीं। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के नलकूप भी ठप रहे। इससे बिलजी के साथ पानी का संकट लोगों ने झेला। जल संस्थान के अधिकारी रोजाना गुल हो रही बिजली से करीब 40 फीसदी पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने की बात कह रहे हैं। इधर, उर्जा निगम के अधिकारियों का तर्क है कि गर्मियों की तैयारी के लिए लाइनों में काम किया जा रहा है।
पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार कटौती की गई थी। बिजली की सप्लाई के जरूरी कामों को विभाग द्वारा किया गया। – डीडी पांगती, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम ग्रामीण