बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से 6 घंटे यातायात बाधित
चमोली। चमोली जिले में शनिवार की सुबह आयी वर्षा से बदरीनाथ हाइवे जगह- जगह बाधित रहा । सड़क निर्माण में लगी ऐजेंसी बीआरओ और एनएच ने अपने कार्य क्षेत्र में बाधित सड़कों को खोल कर सुचारू किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया शनिवार की सुबह भारी वर्षा से बदरीनाथ हाइवे पर मलवा आने से सड़क पागल नाला, गुलाब कोटी,लामबगड़ पर अलग-अलग समय पर बाधित हो गया था पर सड़क निर्माण एजेंसियों ने त्वरित गति से कार्य करते हुये हाइवे सुचारू कर दिया । सड़कों पर मलवा आने से 4 चार ग्रामीण सड़कें भी बाधित रही । जिला अधिकारी स्वाति भदौरिया ने मानसूत्र को देखते हुये सड़क निर्माण ऐजेंसियों, विद्युत, संचार विभागों को सतर्क और चौकस रहने के निर्देश पहले ही दे दिये थे पर धरातल पर इस आदेश का अनुपालन होता नहीं दिखा ।