6 माह से बंद मुनस्यारी-हरकोट सड़क अगले 15दिन में खोलने के आदेश

Spread the love

पिथौरागढ़। क्षेत्र के छह गांवों को जोड़ने वाली छह माह से बंद मुनस्यारी-हरकोट के जल्द खुलने की उम्मीद जगी है। लंबे समय से सड़क न खुलने से आक्रोशित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने पीएमजीएसवाई को अगले15दिनों में सड़क खोलने के निर्देश जारी किए हैं। हरकत में आए विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बंद सड़क का जायजा लिया। मुनस्यारी-हरकोट सड़क जुलाई की आपदा से बंद है। सड़क के बंद रहने से हरकोट, मटेना, मालोपाती, चौना सहित छह से अधिक गांवों में आवाजाही ठप है। यहां की 4हजार से अधिक की आबादी को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार सड़क खोलने की मांग के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से आक्रोशित लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने पीएमजीएसवाई को 15दिन के भीतर सड़क खोलने के निर्देश दिए हैं। निर्देश जारी होने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों ने 13अक्तूबर से अनशन पर बैठने का फैसला वापस लिया है। जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा फिलहाल आंदोलन का फैसला वापस ले लिया गया है। कहा तय समय सीमा के भीतर सड़क नहीं खुली तो वह लोगों के साथ सड़कों पर उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *