6 परिवारों के 45 लोगों को क्वारंटाइन किया
पिथौरागढ़। जनपद में कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए छह परिवारों के 45 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। दो लोगों को संस्थागत व 43 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। प्रशासन दो लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजने की तैयारी कर रहा है। जिला मुख्यालय के एक गांव में बीते शुक्रवार को पहुंचे एक युवक में कोरोना पुष्टि होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। संक्रमित युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को प्रशासन ने क्वारंटाइन किया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने छह परिवारों के 43 लोगों को होम व दो व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया है। दोनों लोगों का सैंपल लेकर कोरोना जांच की जाएगी। बता दें कि शुक्रवार को विभागीय लापरवाही के कारण एक प्रवासी की कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही घर भेज दिया। देर शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को गांव से आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया।