चोरी का प्रयास करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Spread the love

नई टिहरी। थाना थत्यूड़ पुलिस ने ग्राम बेल परोगी थत्यूड़ में ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने वाले 6 लोगों को को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इन लोगों से एक वाहन सहित चोरी में प्रयुक्त किये जाने वाले औजार भी बरामद किये गये हैं। पुलिस की मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना थत्यूड़ में इस सम्बन्ध में भरत सिंह सजवान पुत्र जबर सिंह निवासी बेल परोगी ने सूचना दी, कि कुछ लोगों ने उनके घर तथा उनके पड़ोस में शिक्षक अनूप नेगी व काशीनाथ के घर में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है और वह लोग अपनी गाड़ी से विकासनगर की तरफ भागे हैं। जिस पर पुलिस ने नाकाबन्दी के साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से सुरांसु गांव के पास वाहन में सवार 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद भरत सिंह सजवाण की तहरीर पर विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। चोरी का प्रयास करने वालों में रिस्पना पूल सपेरा बस्ती निवासी रोहित, रिस्पना सपेरा बस्ती निवासी नंदू नाथ, ब्रहमखाल रायपुर निवासी राजकुमार, कनखल हरिद्वार निवासी चरणजीत, ऋषिकुल हरिद्वार निवासी बगू व रायपुर देहरादून निवासी साजन आदि पकड़े गये। कार में चोरी में प्रयुक्त किये जाने वाले औजार भी जब्त किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *