रुद्रपुर। बुधवार की देर रात एसओजी की टीम ने एक होटल में छापा मारकर शहर के नामी गिरामी छह रईसजादों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी समेत दो फरार हो गए। एसओजी ने मौके से 1़23 लाख रुपये और एक ताश क पत्ते भी बरामद किए हैं। उनकी तीन लग्जरी कारें भी कब्जे में ले लीं। इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया।
एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि बुधवार की देर शाम को काशीपुर फ्लाईओवर के नीचे स्थित एक होटल में एसओजी की टीम ने छापा मारकर शहर के नामी-गिरामी व्यापारी और राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखने वाले इंद्रा आदर्श कलोनी निवासी लोकेश कुमार, खुशी इन्कलेव निवासी दिलीप कुमार, रामेश्वरपुर लालपुर निवासी बलजीत सिंह, एलायंस पाश कलोनी निवासी जयप्रकाश सिंह, खुशी इन्कलेव निवासी हनीश बाम्बा, मुख्य बाजार रुद्रपुर निवासी आशीष अरोरा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि टूर एंड ट्रैवल्स कारोबारी व मुख्य आरोपी विकास चावला उर्फ कुटरु और उसका नौकर सुरेश कुमार मौके से फरार हो गया। सभी होटल के कमरे में जुआ खले रहे थे। टीम ने मौके से 1़23 लाख रुपये की नगदी, छह मोबाइल, दो स्कूटी, एक क्रेटा कार, एक जैन स्टीलो व एक अन्य कार को भी जब्त कर कोतवाली लेकर आई। एसओजी प्रभारी की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्घ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी में से कोई पूर्व मंत्री का पूर्व पीए है तो कुछ राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखता है।