6 सितम्बर को होगा जन अधिकार मंच का चुनाव
रुद्रप्रयाग। जन अधिकार मंच (पंजीकृत) की नई कार्यकारिणी का चुनाव 6 सितम्बर को संपन्न होगा। वर्तमान कार्यकारिणी ने चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। अध्यक्ष सहित 23 पदों के लिए निर्वाचन किया जाएगा साथ ही संरक्षक मंडल का भी गठन किया जाएगा।जन अधिकार मंच का चुनाव नए बस अड्डे के मिलन वेडिंग प्वाइंट में किया जाएगा। जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी केपी ढौंडियाल और सहायक निर्वाचन अधिकारी केएन डिमरी ने बताया कि निर्वाचन की तैयारी पूरी कर ली गई है। नामांकन एवं मत पत्र सहित सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर दी गई हैं। निर्वाचन के दिन सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आपसी विचार-विमर्श से पदों के निर्वाचन का सर्वसम्मति से प्रयास किया जाएगा। सर्वसहमति न होने पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन का कार्य संपन्न किया जाएगा। इसी तिथि को परिणाम की भी घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, दो संगठन सचिव, कार्यालय सचिव, लेखा परीक्षक, मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी एवं 12 कार्यकारिणी सदस्य का निर्वाचन होगा। जबकि आम सभा द्वारा संरक्षक मंडल का भी गठन किया जाएगा। जिसमें एक अध्यक्ष तथा दो सदस्य नामित होंगे।