गोरखपुर के 60 यात्री ऋषिकेश में रूके
ऋषिकेश। भारी बारिश से यात्रा मार्गों के प्रभावित होने पर ऋषिकेश में भी तीर्थयात्री फंस गए। पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक के कारण गुरुवार को गोरखपुर से चारधाम दर्शन के रजिस्ट्रेशन को पहुंचे 60 यात्रियों को रुकना पड़ा। यूपी के गोरखपुर निवासी 60 यात्रियों का जत्था गुरुवार को चारधाम पंजीकरण कार्यालय एवं ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश पहुंचा। फिजिकल पंजीकरण केंद्र में पूछताछ के बाद उन्हें यात्रा के स्थगित होना का पता चला, जिससे यात्रियों के चेहरे पर मायूसी दिखी। जत्थे में शामिल यात्री सीमा और अजय ने बताया कि वह चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन को आए थे। केंद्र में पहुंचने के बाद यात्रा पर एक दिन की पाबंदी की जानकारी मिली। सफर करने के दौरान उन्हें इसका पता नहीं चला। लिहाजा, अब ऋषिकेश में ही रुकना पड़ेगा। अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया गया है। केदारनाथ पैदल मार्ग बारिश से कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। देश-दुनिया से पहुंचने वाले यात्रियों को कोई दिक्कत हो, इसके लिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। बताया कि मानसून शुरू होने के बावूजद औसतन रोजाना 400 यात्री पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन के लिए आ रहे हैं।