60 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने 60 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि कलालघाटी पुलिस चौकी में तैनात उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह, कांस्टेबल शेखर सैनी, भगवान सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कलालघाटी तिराहे पर आटा चक्की की दुकान के समाने एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस कर्मियों ने घेरकर उसे पकड़ लिया। जब युवक के थैले की तलाशी ली तो थैले से 60 पव्वे अंग्रेजी शराब के मिले। जिस पर पुलिस युवक को गिरफ्तार कर चौकी ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहित रावत पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह रावत निवासी चौकीघाट कण्वाश्रम कलालघाटी कोटद्वार बताया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त मोहित रावत के खिलाफ आबकारी अधिनिमय के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।