डाडामंडी में लगा स्वास्थ्य शिविर, 60 लोगों ने उठाया लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: गेंद मेले से पूर्व डाडामंडी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। इस दौरान 60 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
समाज सेवी सतीश काला की ओर से डाडामंडी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाया गया। जिसमें सुबह से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी हुई थी। दोपहर तक चले स्वास्थ्य शिविर का 60 ग्रामीणों ने लाभ उठाया। शिविर में 42 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद भी पाया गया। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। कहा कि ग्रामीणों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। डाडामंडी गेंद मेला समिति के अध्यक्ष प्रमोद चौहान ने बताया कि सतीश काला की ओर से प्रतिवर्ष डाडामंडी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इस स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों को बेहतर लाभ मिलता है।