60 विद्यार्थियों ने पास की एनसीसी प्रवेश परीक्षा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में 60 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर एनसीसी प्रथम वर्ष में प्रवेश किया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को एनसीसी के महत्व के बारे में बताया।
31 यूके बटालियन से आए हवलदार धर्मपाल सिंह व हवलदार ध्यान सिंह ने छात्र-छात्राओं का फिजिकल टेस्ट, लिखित टेस्ट व मेडिकल करवाया। जिसमें 60 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डा. जानकी पंवार ने छात्र-छात्राओं को एनसीसी के महत्व के बारे में बताया। कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों को देश सेवा की सीख देता है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों को एनसीसी की ओर से मिलने वाली जानकारियों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस मौके पर सीनियर अंडर आफिसर सुमित सिंह, अंजली राणा, सिद्धार्थ सिंह, मनदीप सिंह, प्रीति बिष्ट आदि मौजूद रहे।