जलभराव रोकेंगे निगम के 60 मजदूर
हल्द्वानी। शहर में जलभराव की स्थिति से पूरी तरह निपटने के लिए नव सम्मिलित 27 वार्डों में एक महीने के लिए 60 मजदूरों की तैनाती की है। बुधवार से सभी को काम पर लगा दिया गया है।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि निगम का पूरा प्रयास है कि बारिश के दौरान क्षेत्र में कहीं भी जल भराव न हो। यदि भारी बारिश के कारण कहीं जल भराव हो तो उसके त्वरित निदान के लिए इन सभी मजदूरों की तैनाती की गई है। बताया कि निगम के पुराने वार्डों में कार्मिक, नाला गैंग, विशेष स्वच्छता टीम पहले से ही तैनात हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ने भवन निर्माण सामग्री, मलबा, कूड़ा, प्लास्टिक आदि नालियोंध्नालोंध्गूलध्नहर आदि में न डालें। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर चालानध्जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।