613 कोरोना संक्रमित मरीजों से संपर्क कर आयुर्वेद अपनाने को प्रेरित किया
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में स्थापित आयुष कोविड डेस्क से कोरोना संक्रमित मरीजों से दूरभाष पर संपर्क कर उन्हें इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक उपाय अपनाने को प्रेरित किया जा रहा है। अब तक जिले में 613 कोरोना संक्रमित मरीजो से संपर्क कर उन्हें आयुर्वेद के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जा चुका है। मरीजों को विभाग जल्द इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष किट वितरित करेगा। आयुष कोविड डेस्क के नोडल अधिकारी ने डॉ. विरेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि आयुष किट में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक औषधियों का समावेश किया गया है। उन्होंने कहा कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बमनस्वाल ने जनसामान्य में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम सभा बमनस्वाल एवं लेप्रोसी मिशन अल्मोड़ा में आयुष रक्षा किट बांटे जा चुके हैं। बताया कि ग्राम सभा बमनस्वाल में 90 एवं लेप्रोसी मिशन अल्मोड़ा में 30 आयुष रक्षा किट का बांटे गए हैं। आम जनता को कोविड के अनुरूप जीवन शैली अपनाने को प्रेरित किया जा रहा है। जबकि आयुष कोविड डेस्क में फार्मासिस्ट साधना कुमाईं, ऋचा रावत और राहुल सेमवाल लगातार कोविड संबंधी फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं।