मंगलवार को हुआ 619 लोगों का टीकाकरण
चमोली। जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इस आयु वर्ग में 10 मई से अब तक 12590 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। मंगलवार को 619 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिसमें आदर्श पब्लिक स्कूल जोशीमठ में 119, सरस्वती शिशु मंदिर चमोली में 98, थराली में 100, देवाल में 95, पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में 100 तथा जीआईसी गैरसैंण में 107 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।