जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : परिवहन विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को चालक-परिचालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 चालक-परिचालकों के नेत्रों की जांच की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिवहन अधिकारी शशि दूबे ने किया। शिविर में आए वाहनों के चालक-परिचालकों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। तत्पश्चात राजकीय बेस हास्पिटल के नेत्र चिकित्सक विपिन कंडारी ने वाहन चालक व परिचालकों के नेत्रों का परीक्षण किया। सभी चालक-परिचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर परिवहन कर अधिकारी हरीश सती, परिवहन अधिकारी जयंत वशिष्ठ, परिवहन उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, जीएमीटी अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सुरेंद्र रावत, राकेश भट्ट सहित कई अन्य मौजूद रहे।