नैनीताल व ऊधमसिंह नगर के 626 डाक सेवक आज से हड़ताल पर

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल व ऊधमसिंहनगर के 626 डाक सेवक आज से हड़ताल पर जा रहे हैं। जिस कारण ग्रामीण इलाकों में डाक वितरण, आरडी जमा, कुरियर सर्विस सहित सभी डाक सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित रहेंगी। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ से जुड़े ग्रामीण डाक सेवक समान कार्य-समान वेतन सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। डाक सेवक नैनीताल मंडल के मंडलीय सचिव प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ लंबे समय से सात सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलन चला रहा है। पर डाक विभाग उनकी मांगों को नहीं मान रहा है। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को नैनीताल व ऊधमसिंह नगर के ग्रामीण डाक सेवकों ने बेमियादी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस दौरान डाक का वितरण भी ठप कर दिया जाएगा। इस हड़ताल में नए डाक सेवक भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि डाक सेवकों की समान कार्य के लिए समान वेतन, सामूहिक बीमा योजना लागू करने, ग्रेच्युटी पांच लाख करने, रिटायर्ड डाक सेवकों को पेंशन देने, कार्य समय आठ घंटे करने सहित सात सूत्रीय मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। कहा कि डाक सेवकों को केवल तीन घंटे की तनख्वाह दी जाती है, जबकि उनसे काम पूरे आठ से 10 घंटे का लिया जा रहा है। बताया कि बेमियादी हड़ताल के दौरान नैनीताल के अंतर्गत भीमताल, भवाली, बेतालघाट, गरमपानी, घोड़ाखाल, ज्योलीकोट, खटीमा, मुक्तेश्वर, नानकमत्ता, ओखलकांडा, पटुवाडांगर, रामगढ़, हल्द्वानी, भोटिया पड़ाव, बाजपुर नगला, दिनेशपुर, गदरपुर, हल्दी, जसपुर, कालाढूंगी, काशीपुर, काठगोदाम, किच्छा, कोटाबाग, रामनगर, हेमपुर, रुद्रपुर, सितारगंज, शुगर मिल काशीपुर के ग्रामीण मंडलों में डाक वितरण प्रभावित रहेगा। इसके लिए डाक विभाग जिम्मेदार रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *