65 शहीदों के परिजनों व 100 पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। बुधवार को दुर्गापुरी स्थित एक वेडिंग प्वांइट में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, कर्नल (रिटायर) सीएम नौटियाल ने शहीद अमर सिंह, दिगम्बर सिंह के परिवार सहित 65 शहीदों के परिजनों व विभिन्न युद्धों में प्रतिभाग करने वाले 100 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस मौक पर कार्यक्रम संयोजक शीतल जोशी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरव नौटियाल, प्रदेश प्रवक्ता अमित भारद्वाज, जिला महामंत्री अजय रावत, मंत्री मनीर्ष आर्या, मंडल अध्यक्ष अतुल डोबरियाल, भाबर मंडल अध्यक्ष मनमोहन पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।