66 पव्वे अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले के पैठाणी क्षेत्र के अंतर्गत मजरा महादेव के पास पुलिस ने 66 पव्वों के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। अवैध शराब की तस्करी मामले में पुलिस ने उस पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। वहीं जिला पुलिस ने अवैध शराब के मामलों में इस माह में 13 लोगों को दबोचा है।
जिले के दूरस्थ क्षेत्र पैठाणी के मजरा महादेव के समीप पुलिस ने अवैध रूप से 66 पव्वों के साथ एक को दबोचा है। जानकारी देते हुए सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा व थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूटीन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 66 पव्वें अवैध शराब के बरामदगी किये गये। उन्होंने बताया कि युवक स्थानीय है। जिस पर थाना पैठाणी में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने, नशीले पदार्थों की काला बाजारी तथा अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी के निर्देशों के बाद पुलिस ने जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में गस्ती बढ़ा दी है। सीओ ने बताया कि सितम्बर माह में पुलिस ने अवैध शराब के मामलों में 14 व्यक्तियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।