जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालपानी क्षेत्र के अंतर्गत श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में गढ़ चेतना सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में 66 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ पार्षद अनिल रावत व आधार शिला रक्तदान समूह संचालक दलजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया। एसजीआरआर लालपानी के प्रधानाचार्य विभाकर डबराल ने आमजन को रक्तदान के महत्व के बारे में मताया। कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है। इससे हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद कर सकते हैं। शिविर में रक्तदान के लिए 80 व्यक्तियों ने पंजीकरण करवाया था, जिसमें 66 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। पार्षद अनिल रावत ने लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि रक्तदान करने से मानव शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। बल्कि शरीर में रक्त का अच्छे प्रकार से संचार होता है। इस मौके पर महंत इंद्रेश अस्पताल के कोर्डिनेटर अमित चंद्र, मोहित चावला, अंशुमान द्विवेदी, अरूण कुमार, विशाल कुमार, समिति के उपाध्यक्ष सतीश चंद्र, सचिव गजेंद्र सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष अशोक खंतवाल, विकास रावत, अंकित रावत, डबल सिंह रावत, ऋतु गुसांई, नीलम रावत, दीवान सिंह रावत, रजनी खंतवाल, अतुल कोटनाला आदि मौजूद रहे।