जनसुनवाई कार्यक्रम में 66 समस्याएं दर्ज, 32 का मौके पर निस्तारण

Spread the love

– सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई पर 3 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस व 2 कार्मिकों का वेतन रोकने के निर्देश
– जिलाधिकारी ने मौके पर 32 समस्याओं का किया निस्तारण शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश
हरिद्वार। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 66 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें 31 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं हेतु संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में भूमि विवाद,अतिक्रमण,जल भराव,पेयजल,विद्युत आदि से संबंधित समस्या दर्ज कराई गई।
जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कोटा मुरादनगर मुजम्मिल अली ने ग्राम पंचायत कोटा मुरादनगर के कोटा खेड़ा में नदी द्वार तोड़े गए बांध बनाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया एवं प्राथी सरदार अली ने ग्राम जोगवाला खानपुर में गांव की सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे से मुक्त कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। ग्राम प्रधान रसूलपुर मीठीबेरी ने अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत खेल मैदान बनाया जाना प्रस्तावित है लेकिन अभी तक उक्त भूमि संबंधित विभाग को नहीं प्रदान की गई जिसको लेकर प्रार्थना पत्र दिया। ग्राम प्रधान सुनील सिंह बिष्ट ने ग्राम पंचायत नया गांव में सैनिक कल्याण भवन बनवाए जाने को लेकर प्रथम पत्र दिया। समस्त ग्राम वासी गाड़ोवली ने ग्राम पंचायत गाड़ोवली के ब्लॉक बहादराबाद में गांव की आबादी से आने वाला गंदा पानी तालाब में आने से बीमारी होने के खतरे को लेकर शिकायत की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य मो. मुस्तफा ने ग्राम पंचायत धनपुरा व ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद में जल संस्थान द्वारा पेयजल व्यवस्था सुचारू करने एवं टूटी पेयजल लाइन को ठीक करने को लेकर शिकायत की गई। कोमल पत्नी स्व जय कुमार ने अपनी पुत्री के विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने और बीपीएल राशन कार्ड बनवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। प्राथी आशिफ अली की जमीन जो ग्राम बड़ेडी राजपूताना में कुछ व्यक्तियों द्वारा उसकी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण हटवाने को लेकर शिकायत की गई। ग्राम प्रधान अभिषेक ने पीतपुर ब्लॉक बहादराबाद में बने रविदास मंदिर के समाने मीट-मुर्गे के दुकानें हटवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। प्राथी राकेश कुमार ने सुभाषगढ़ पेट्रोल पंप से पीतपुर हरचंदपुर गांव तक मार्ग का सुधारीकरण को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। प्राथी उपेंद्र ने शिवालिक नगर न्यू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर व बाहर एवं आने जाने के मार्ग में हुए अतिक्रमण को हटवाने को लेकर शिकायत की गई। ग्राम प्रधान पीतपुर राकेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि पीतपुर में स्थित राशन डीलर द्वारा अगस्त माह का राशन कार्ड धारकों को न वितरित करते हुए राशन को ब्लैक में बेचा गया जिसपर पर उन्होंने उचित करवाई कि मांग की गई,जिसपर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को वस्तु स्थिति की जांच कर यदि राशन डीलर दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही है उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं स्थिलता नहीं होनी चाहिए, स्थिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सीएम पोर्टल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम पोर्टल की समस्याओं के निस्तारण में ढ़िलाई बरते जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर, नारसन तथा अधिशासी अभियंता यूपीसीएल लक्सर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल की समस्याओं निस्तारण हेतु समीक्षा बैठकों का कार्यवृत्त ऑनलाइन न करने पर ई -डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तथा शिकायत प्रकोष्ठ के सहायक का (दोनों का) माह सितंबर का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *