शिविर में 66 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इन्सटीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट एण्ड सांईन्सेस (आईएचएमएस) की ओर से रक्तदान शिविरि का आयोजन किया गया। जिसमें 66 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शिविर का शुभारंभ उपजिलाधिकारी सोहन सैनी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों व कर्मचारियों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। बेस अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. हरेंद्र ने कहा कि रक्तदान से हम किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकते हैं। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक बीएस नेगी ने रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (शिक्षण) सुनील कुमार ने कहा कि संस्थान के द्वारा प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का इसी तरह का आयोजन किया जाता है। संस्थान भविष्य में इसी तरह के जनहित के कार्यों में भी प्रतिभाग करता रहेगा। इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी, आदि उपस्थित रहे।