66332 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की दवा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में आगामी 12 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे उप राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान (पल्स पोलियो) के तहत 5 साल तक के 66332 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बैठक ली। एक सप्ताह तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों को सहयोग करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएम ने बताया कि 12 अक्टूबर को सभी पोलियो बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने सभी ब्लाकों में इसको लेकर टास्क फोर्स बैठक का आयोजन करने को कहा। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को जिले में निर्माण स्थलों पर काम कर रहे मजदूरों, कोटद्वार व कालागढ़ क्षेत्र में वन गुज्जरों के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक अनिवार्य रूप से पिलाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिवमोहन शुक्ला ने बताया कि इस अभियान में 5 साल तक के 66332 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 656 पोलियो बूथ व 16 ट्रांजिट बूथ बनाए गए है। बताया कि 167350 घरों पर घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1312 टीमों का गठन किया गया है। इस अभियान में 1010 आशा कार्यकत्रियां, 1820 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व 131 सुपरवाइजरों को शामिल किया गया है। बैठक में एसीएमओ डा. विनय कुमार त्यागी, सीएमएस श्रीनगर डा. विमल गुसाईं, डब्लूएचओ के प्रतिनिधि डा. अजीत गुप्ता आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *