-मात्र 16 गेंदों में ठोक डाले 50 रन
नई दिल्ली, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मैथ्यू फोर्ड ने डलबिन के द विलेज ग्राउंड पर आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों पर 50 रन बनाए थे. अब मैथ्यू फोर्ड भी इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. उन्होंने भी 16 गेंदों में यह कारनामा कर लिया है.
इस सीरीज का पहला मैच हारने के बाद निर्णायक मुकाबले में उतरी वेस्टइंडीज ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे केसी कार्टी ने शतक बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. शाई होप ने भी 49 रन बनाए. हालांकि आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले मैथ्यू फोर्ड ने पहली ही गेंद से आयरिश गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करके नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.
उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 गेंदों पर 8 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. अब वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मेजबान आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 140 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज को जिंदा रखने के लिए इस करो या मरो वाले मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया है. केसी कार्टी के अलावा बल्लेबाज शाई होप, रोस्टन चेस और मैथ्यू फोर्ड की उपयोगी पारियों की बदौलत कैरेबियाई टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए.
००