67 दिनों से बंद जिला सत्र न्यायालय गुरुवार को खुला
संवाददाता, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा लॉकडाउन के चलते 67 दिनों से बंद जिला सत्र न्यायालय गुरुवार को खोल दिया गया। हाइकोर्ट के गाइडलान के अनुरुप और जिला जज के आदेशानुसार न्यायिक कार्य सुचारू रूप से खोला गया। इस संबंध में जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा ने बताया कि न्यायालय में आज जो मुकदमों की तिथियां थी उन्हें बदला गया है तथा अंतिम बहस में जो मुकदमें थे न्यायालय द्वारा तिथि निर्धारित की गयी है। इसकी सूचना पक्षकारों व अधिवक्ताओं को फोन व ईमेल के माध्यम से दी गयी है। नये मुकदमों के लिए बॉक्स तैयार किये गये हैं जिनमे लघु वाद, कन्फैशन, मोटर व्हीकल एक्ट, अपील के प्रार्थना पत्र रखे जायेंगे। इसकी समय सीमा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गयी है। अगले दिन पीठासीन अधिकारी के समक्ष बॉक्स खोले जायेंगे। संबंधित मामलों में तिथि देकर अधिवक्ताओं व वादकारियों को सूचित किया जायेगा। इसके बाद जुर्माना अदा कर मामले का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में कोर्ट परिसर व केंटीन को बंद रखा जायेगा। महत्वपूर्ण मामलों में ही पक्षकारों के अधिवक्ताओं को भीतर जाने की अनुमति दी जायेगी। भीतर जाने से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी तथा सेनेटाइज किया जायेगा। बिना कारण के वादकारियों व अधिवक्ताओं को परिसर में आने की अनुमति नहीं दी जायेगी।