कोटद्वार-पौड़ी

67 साल में बनी 1100 किमी. सड़क, भाजपा सरकार ने साढ़े तीन साल में बनाई 513 किमी. सड़क

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने चौबट्टा में टैक्सी पार्किंग के लिए स्थान चिन्ह्ति कर पार्किंग तथा शौचालय बनाये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 1950 से 2017 तक 67 सालों में 1100 किमी. सड़क बनी थी, जबकि साढ़े तीन साल में 513 किमी. सड़क बनाई गई हैं। खिर्सू ब्लॉक के पास मंदिर के पीछे भी श्रद्धालुओं के बैठने के लिए टीन शैड बनाया जायेगा।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अन्तर्गत धारखोला व बुुदेशू में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अतंर्गत पीबीसी राशन कार्ड वितरित किये। वहीं राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड खिर्सू के चोरकंड़ी गांव हेतु मोटर मार्ग के प्रथम चरण के अंतर्गत 2.10 किमी. की लंबाई के नवनिर्माण कार्य, पर्यटन नगरी खिर्सू में गेट का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में तीन दिनों में लगभग 56 करोड़ धनराशि की लागत की विभिन्न योजनाओं का भूूमि पूजन व शिलान्यास किये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड बना बनाये जा रहे है, जो गांव-गांव में वितरित किये जा रहे हैं। स्मार्ट कार्ड के बन जाने से देशभर में कहीं भी राशन खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि खिर्सू ब्लॉक का कोई भी राजस्व गांव बिना सड़क के नहीं है। सरकार के मानकानुसार जिस गांव में सड़क आ गई है, वह गांव सड़क से सम्पर्क गांव माना जायेगा। उन्होंने कहा कि बुआखाल से खिर्सू तक डबल लेन सड़क बनाई जायेगी, जिसके दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाई जायेगीं। कठूली से जाखखाल रोड़ मिला दी गई है, देवलगड़ मंदिर के लिए विभिन्न मदों में लगभग 37 लाख की धनराशि दी गई है। मंत्री ने कहा कि खिर्सू में 50-100 नाली जमीन मिल जाय तो पाबौं की तर्ज पर एक प्राइवेट कान्वेंट आवासीय स्कूल खोलने तथा डेरी सेन्टर खोलने की योजना है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल, विधायक प्रतिनिधि नितिन घिल्डियाल, खंड विकस अधिकारी दिनेश पंत, तहसीलदार सुनील राज, ईई लोनिवि श्रीनगर डीसी नौटियाल, सुधीर जोशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!