672 लाभार्थियों को बांटी महालक्ष्मी किट
पिथौरागढ़। जनपद में विधायक चंद्रा पंत,जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा,डीएम आनंद स्वरुप ने कार्यक्रम में महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड में कुल 16929 लाभार्थियों को यह किट दी जा रही है जिसमें पिथौरागढ़ के 672 लाभार्थियों को किट दी गयी है। इस योजना का उद्देश्य है कि प्रसवोपरांत मॉं और कन्या शिशु की देखभाल को प्रोत्साहित किया जा सकें। किट में गर्भवती महिला और नवजात कन्या शिशु के लिए आवश्यक सभी सामग्रीयां उपलब्ध करायी गयी है। सरकार का प्रयास है कि जच्चा-बच्चा को पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा मिल सकें। किट में बादाम गिरी,सूखी,कुमाऊंनी अखरोट,छुहारा,तौलिया,ब्लैंकेट,गरम शॉल,गरम बेडसीट सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है।