जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु मंगलवार को अगस्त्यमुनि स्थित क्रीड़ा हॉल में दो चरणों में प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन संबंधित सामान्य प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जबकि द्वितीय पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण 18 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट एवं द्वितीय मास्टर ट्रेनर मनोज बिष्ट द्वारा निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं प्रक्रियात्मक दिशा-निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण सत्र में कुल 676 पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिन्हें निर्वाचन व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश व जानकारियां उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया सहित मतपत्र लेखा, पीठासीन डायरी, टेंडर वोट अभिकर्ताओं की नियुक्ति, पोलिंग बूथ की व्यवस्था, मतदाता पर्ची, मतपेटी के संबंध में जानकारी सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण में मतदान व मतगणना से संबंधित जानकारी पर सवाल-जवाब तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य एक संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसे निष्ठा और पारदर्शिता के साथ संपादित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने सहित निर्धारित समय पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली सहित अन्य उपस्थित रहे।