29 पेयजल योजनाओं के लिए जल संस्थान को 68़86 लाख अवमुक्त
हल्द्वानी। कुसुमखेड़ा और हल्द्वानी शहर क्षेत्र के बड़े हिस्से में पेयजल व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने का काम जल्द शुरू होगा। करीब 29 योजनाओं के लिए नगर निगम ने 1़72 करोड़ रुपये के सापेक्ष 68़86 लाख रुपये की धनराशि जल संस्थान को अवमुक्त कर दी है।
विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया कि कुसुमखेड़ा और हल्द्वानी नगरीय क्षेत्र के बड़े हिस्से में पेयजल सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता थी। ताकि स्थानीय जनता को पीने के पानी की समस्या से दो-चार न होना पड़े। कुसुमखेड़ा पेयजल योजना के तहत श्री मंगलम विहार छड़ायल नयाबाद, भगवानपुर तल्ला एकता विहार, सूर्या विहार छड़ायल नयाबाद समेत हल्द्वानी नगरीय क्षेत्र की 29 अन्य योजनाओं के लिए कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत और मेयर हल्द्वानी ड. जोगेंद्र रौतेला के प्रयासों से 1 करोड़ 72 लाख की धनराशि स्वीत हुई है। जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त की 68़86 लाख की धनराशि जल संस्थान को जारी की गई है। विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि निगम क्षेत्र में आने वाले बड़े क्षेत्रफल में पेयजल सुदृढ़ीकरण एवं लाइन बिछाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत और मेयर ड. जोगेंद्र रौतेला का आभार जताया है।